Carousel

प्रोसेसर क्या होता है और जानकारी जानिए हिंदी में (What is processer with full information in hindi)


Image Source - google | Image by Pinterest


प्रोसेसर क्या होता है                    

                    प्रोसेसर एक प्रकार की चिप होती है जो कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप या टेबलेटमें लगी होती है। और यह इन सभी गैजेट्स का प्रमुख अंग होती है यह हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच होने वाली गतिविधियों को समझता है प्रोसेसर हमारी और कंप्यूटर के बीच होने वाले हर गतिविधि को समझता है तब जाकर कंप्यूटर हमारे दिए गए कमांड को समझ पाता है और उस पर कार्य कर पाता है जब तक कंप्यूटर हमारी दिगयी हुए कमांड को हि नहीं समझेगा तो वह काम नहीं कर पायेगा। 

                    हमारे और कंप्यूटर के बीच का माध्यम होता है प्रोसेसर जो कंप्यूटर को हमारी कमांड समझाता है और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदत से कंप्यूटर वही कार्य करता है जो हम उसको कीबोर्ड या माउस की मदद से निर्देश देते हैं इसीलिए प्रोसेसर को सीपीयू यानी सेंटर प्रोसेसिंग यूनिट भी कहा जाता है और इसको कंप्यूटर या मोबाइल का दिमाग भी माना जाता है जब भी प्रोसेसर की बात की जाती है तो कोर भी सामने आता है जैसे कि प्रोसेसर कितने कोर का है 

 प्रोसेसर मैं कोअर क्या होता है

कोअर प्रोसेसर की क्षमता को दर्शाता है। प्रोसेसर कितनी क्षमता का है सिंगल कोअर का होगा तो वह बड़ा काम कर नहीं पाएगा और हैंग हो जाएगा इसीलिए महंगे कंप्यूटर और लैपटॉप में 2 कोअर 4 कोअर और 6 कोअर वाला प्रोसेसर हि इस्तेमाल करते हैं ताकि वह हैंग न पड़े 

कोअर प्रोसेसर के प्रकार 

  1. डुएल कोअर प्रोसेसर (Dual core processer) 
  2. क्वाड कोअर प्रोसेसर (quad core processer)   
  3. हेक्सा कोअर  प्रोसेसर (Hexa core processer) 
  4. ऑक्टा कोअर प्रोसेसर (Octya core processer) 
  5. डेका कोअर प्रोसेसर (Deca core processer)

Intel Inside Processor, Intel CPU, Intel Processor, इंटेल ...

प्रोसेसर का मापक 

                प्रोसेसर का मापक गेगाहर्ट होता है यानी की प्रोसेसर को गेगा हर्ट में नापा जाता है जितना ज्यादा कोअर का प्रोसेसर रहेगा उसकी क्षमता भी उतनी ही ज्यादागए गेगाहर्ट में रहेगी और वह उतना अच्छा काम करेगा यही वजह है कि लोग अच्छा प्रोसेसर वाला लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल खरीदते हैं

प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी

वैसे तो प्रोसेसर कई सारी कंपनियां बनाती है लेकिन उनमें से जो प्रमुख 
  1. आईटेल (Itel)
  2. ए यम डी  (AMD)
  3. क्वॉलिकॉम (Collicom)
  4. एनवीडीया (NVDIA)  
  5. आईबीएम (IBM)
  6. सैमसंग (SAMSUNG)
  7. मोटोरोला (Motorola)
  8. एवलेट पेकार्ड एचपी (Hewlett-packard hp)


                    इनमेंसे आईटेल और एमडी की सबसे ज्यादा मांग होती है क्योंकि यह दोनों कंपनी अच्छा प्रोसेसर बनाती है और निरंतर प्रोसेसर को बेहतर से बेहतर बनाने की कोशिश में लगी रहती है

आशा करते है आपको इस आर्टिकल से प्रोसेसर के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी,         अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो कमेंट करके जरूर बताये 

कोई टिप्पणी नहीं:

If you have any doubts, Please let me know

Blogger द्वारा संचालित.