Top 15 Most useful Websites in Hindi
Written by Dipak kalaskar
1 Drive and Listen
अगर आप किसी टेंशन में हो और lockdown के वजेसे बाहर भी नहीं जा सकते तो ये website आपको घर बैठे ही बाहर का मजा देंगी वो भी music के साथ बस आपको इस Website पर जाना है और अपने पसंद से कोई भी City choose करे और घर बैठे ही बाहर का मजा ले।
2 Bug me Not
Internet पर बहोत सारी ऐसी वेबसाइट है जो username और password मांगते है। और अगर आप खुदका username और password नहीं देना चाहते तो ये वेबसाइट पर आपको Free में username और password मिल जायेंगे। जिससे आप बिना अपना username देकर उसे इस्तेमाल कर सकते है।
3 internetlivestats.com or worldometer
4 Remove.bg
इस website से आप किसी भी फोटो का background Free में बस एक Click से हटा Remove कर सकते है। इसके लिए बीएस आपको इस website पर जाकर इमेज उपलोड करनी है और background रिमूव होने के बाद आप इसे download भी कर सकते है।
5 Get Human
Get Human इस वेबसाइट पर आपको किसी भी कंपनी के Customer care no सिर्फ एक क्लिक पर आपको उपलब्ध हो जायेगा। इसलिए आपको इस वेबसाइट पर जानकर कंपनी का नाम डालके search करना है
6 Cool symbol
Instagram पर एक अच्छी Story बनाने के लिए आपको बहोत सरे Symbols की जरूरत पड़ती है लेकिन वो सर्वसाधारण keyboards में नहीं होते है इसलिए इस Website पर बहोत सरे सिम्बल्स मिल जायेगे जिसे आप copy paste करके इस्तेमाल कर सकते है।
7 Study stream
ये Website पढ़ाई करने के लिए बनायीं गयी है जरसल इस वेबसाइट में Zoom call चल रहा होता है जिसमे कई University के बच्चे पढ़ रहे होते है। आप पढ़ाई करते वक़्त इसे इस्तमाल कर सकते है
बस इस Website को open करना है और Enter Focus Room पर Click करते ही आप Zoom Meeting में पोहोच जाओगे
इसके लिए Zoom App अपने कंप्यूटर या मोबाइल Install होना जरूरी है
8 Privnote
इस वेबसाइट की मदत से आप कोई प्राइवेट नोट लिख सकते है और उसे शेयर भी कर सकते है और एक बार पढ़ने के बाद ऑटोमैटिक Destroy हो जायेगे
9 Also ask
अगर आप Blogger या Youtuber है और आपको content ढूंढ़ने में परशानी होती है तो इस Website की मदत से आप बहोत सारा डाटा collect कर सकते हो।
इसके लिए बस आपको Alsoask.com पर जाना है और keyword टाइप करके language और Region select करके Enter click करे
अब आपको keyword से related सारे search एक Table के form में मिलजाएँगे जिससे आपको कंटेंट बनाने में आसानी होती है।
10 Rainy Mood
अगर आपका Mood ख़राब हो या पढ़ाई में ध्यान नहीं लग रहा है तो ये Website आपके लिए बहोत काम की है
बस आपको इस पर जाकर Play बटन क्लिक करना है जो बारिश की लगाएगी जिससे आपका मूड भी ठीक हो जायेगा और पढ़ाई में भी ध्यान लगेगा
आप इसे घर में Alexa या Bluthooth Speaker पर भी लगा सकते है। जिससे आपको ऐसा लगेगा की बहार बारिश हो रही है।
11 Zamzar
इस Website से आप किसी भी इमेज का फॉर्मेट बस एक click से Free में बदल सकते है
12 Listen to youtube.cc
Youtube से Mp3 Download करे Free में।
अगर आपको youtube का कोई song पसंद आता है और आप उसे Download करना चाहते है तो simply इस Website पर जाये और पसंदीदा गाने की लिंक पेस्ट करे वे आपको automatic उसे mp3 में convert करके डाउनलोड कर देंगा
13 Duolingo
इस Website पर आप आसानी से किसी भी language को सिख सकते हो वो भी Free में
14 Google keep
अगर आपको कोई चीज़ याद नहीं रहती या आप मेरे जैसे भी भुलक्कड़ हो तो आप Googlekeep पर नोट लिख कर उसे Reminder भी लगा सकते हो। जिससे आपके सरे काम Important meetings आसानी से कर सकते हो।
15 TempMail
बहोत सारी ऐसी Websites होती है जो आपसे Email मांगती है और अगर उनके फालतू E-mails से तंग आ गए हो तो ये Website एक Temporary Email बना देती है जिसे आप इस्तेमाल भी कर सकते है और फालतू E-mails से बच भी सकते है।


कोई टिप्पणी नहीं:
If you have any doubts, Please let me know