Carousel

SSL Certificate क्या होता है | What is SSL Certificate in hindi

 Written by Dipak kalaskar



Hello, दोस्तों Thinkwithme पर आपका स्वागत है। 


दोस्तों अगर आप एक इंटरनेट यूजर या फिर ब्लॉगर है तो अपने कभी न कभी SSL Certificate के बारे में सुना ही होगा। तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम SSL Certificate क्या है और कैसे काम करता है इसके बारे में विस्तार से समझते है। 


SSL Certificate क्या होता है। (What is SSL Certificate)
What is SSL Certificate in hindi
Image source google | Image by SEOPressor Connect

SSL Certificate एक Encrypted Protocol होता है। जो client और website के बिच एक सुरक्षित सम्बंद बनता है। जो client को अपना private data वेबसाइट में शेयर करने के लिए अनुमति देता है। 


SSL का फुल फॉर्म Secure Socket Layer होता है। 



Http और Https का अंतर 

Difference between Http and Https
Image source google | Image by ServerGuy

Https (Hypertext Transfer Protocol Secure)


आज के वक़्त में अपने देखा होगा कही सारे लोकप्रिय वेबसाइट के यूआरएल में Https और सामने lock का निशान बना होता है। इसका मतलब उस वेबसाइट में SSL सर्टिफिकेट Install है। जिससे क्लाइंट यानि यूजर वेबसाइट में अपना पर्सनल डाटा जैसे की क्रेडिट कार्ड नंबर अकाउंट नंबर दे सकता है क्योंकि SSL सर्टिफिकेट Install होने की वजेसे वह वेबसाइट का डाटा Encrypted हो जाता है जिसे कोई भी हैकर डाटा को चुरा नहीं सकता। 


Http (Hypertext Transfer Protocol)


अगर किसी वेबसाइट में SSL Certificate Install नहीं हो तो उस वेबसाइट के यूआरएल में सिर्फ Http लगा होता है। इसका मतलब यह वेबसाइट कोई भी पर्सनल डाटा शेयर करने के लिए सुरक्षित नहीं होती है। 


क्योकि बिना SSL Certificate के डाटा Encrypted नहीं होता है और उसे plain text के form में ही server तक पहोचाया जाता है। जिसे आसानी से हैकर द्वारा हैक किया जा सकता है। 


इसीलिए अपने देखा होगा लोकप्रिय e-commerce साइट जैसे Amazon, Flipkart के वेबसाइट के यूआरएल में Https लिखा होता है 


SSL Certificate गूगल द्वारा वेबसाइट के रैंकिंग फैक्टर के लिए भी बहोत मायने रखता है। यदि आप एक ब्लॉगर है और आपकी वेबसाइट है तो आपके website पर SSL Certificate होना बहोत जरुरी है। 


SSL Certificate होने की वजेसे वेबसाइट की रैंकिंग अच्छी होती है साथ ही गूगल के नजर में यह एक यह एक अच्छा Ranking signal होता है। 



HTTPS के लाभ (Advantages of HTTPS)

  • वेबसाइट की सारी जानकारी Encrypt हो जाती है। 

  • यह user को ऑनलाइन बैंकिंग जैसे सुरक्षित ई-कॉमर्स लेनदेन करने की अनुमति देता है ।

  • SSL Certificate तकनीक user की सुरक्षा करती है और विश्वास निर्माण करती है।

  • एक स्वतंत्र प्राधिकारी SSL Certificate के Owner की पहचान की पुष्टि करता है। इसलिए प्रत्येक SSL प्रमाण पत्र में ओनर की प्रामाणिक जानकारी होती है।

  • Google अपने users को सुरक्षित साइटों पर भेजना चाहता है और इसके लिए HTTPS Certificate को Ranking signal बनाता है। इसका मतलब है HTTPS वाली वेबसाइट HTTP वेबसाइट की तुलना में अधिक रैंक होती है।


अंतिम शब्द 


तो आज हमने SSL Certificate के बारे में जानकारी ली SSL Certificate वेबसाइट के यूजर प्रोटेक्शन के लिए होता है यह वेबसाइट की सारी जानकारी को encrypted कर देता है साथ ही secure भी करता है । आशा है आपको हमारा SSL Certificate क्या होता है यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके मन में कोई भी doubts है तो आप हमे comment में बता सकते ही हम आपके doubts solve करने की हमारी पूरी कोशिश रहेंगी। 


Join us on 


कोई टिप्पणी नहीं:

If you have any doubts, Please let me know

Blogger द्वारा संचालित.