What is programing language in hindi | प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है
जिस प्रकार एक इंसान को दूसरे इंसान द्वारा कोई कार्य करने के लिए भाषा की जरुरत होती है उसी प्रकार कंप्यूटर से कुछ कार्य करवाने के लिए भी कंप्यूटर भाषा यानि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जरूरत होती है
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है
Programing Language मनुष्य द्वारा बनायीं गयी एक भाषा है जिसका उपयोग कंप्यूटर में प्रोग्राम बनाते या कंप्यूटर को कोई Instruction देने के लिए किया जाता है
Programing Language को कंप्यूटर की भाषा भी कहा जाता है। क्योकि कंप्यूटर इस भाषा को समज़ने और उसपर कार्य करने में सक्षम होते है ।
Programing Language से सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन तथा वेबसाइट को भी बनाया जा सकता है।
Program लिकने वाले को प्रोग्रामर कहा जाता है
Programing Language के ३ प्रकार पड़ते है
प्रोगरामिंग लैंग्वेज को ३ Category में divide किया जाता है।
1. MACHINE LANGUAGES
2. ASSEMBLY LANGUAGES
3. HIGH-LEVEL LANGUAGES
1. MACHINE LANGUAGES
Machine Language सिर्फ 0 और 1 अंक का प्रयोग होता है यह मुख्य तौर पर कंप्यूटर की भाषा होती है जिसे कंप्यूटर डायरेक्ट Exicuite कर सकता है।
0 और 1 की भाषा को Binary Language भी कहा जाता है। जो Binary code में लिखी होती है।
0 और 1 की भाषा को Binary Language भी कहा जाता है। जो Binary code में लिखी होती है।
उदारण के तौर पर अगर आपको - I Love Think With Me लिखना हो इसे Binary में कुछ इस प्रकार लिखेंगे
01001001 00100000 01001100 01001111 01010110 01000101 00100000 01001101 01011001 01000010 01001001 01000111 01000111 01010101 01001001 01000100 01000101 00101110 01000011 01001111 01001101
2. ASSEMBLY LANGUAGES
कंप्यूटर के Binary language को आसान करने के लिए। Assembly Language को बनाया गया जरसल Assembly लैंग्वेज में कंप्यूटर के Binary अंको को नेमोनिक कोड से replace किया जाता है ताकि वह ध्यान रकने और पढ़ने में आसान हो सके ।
इसे execute करने के लिए यानि Binary भाषा में कन्वर्ट करने के लिए हमे Assembler की जरुरत होती है जो नेमोनिक कोड को बाइनरी भाषा में कन्वर्ट कर देता है। जिससे कंप्यूटर उसपर कार्य कर सके।
Assembly code के उदारण
3. HIGH-LEVEL LANGUAGES
High-Level Programming Language साधारण इंग्लिश भाषा की तरह ही होती है इसमें कुछ टैग होते है जो पढ़ने तथा याद रखने में आसान होते है। इसीलिए इसे High-Level लैंग्वेज में विभाजित किया जाता है । इस लैंग्वेज का इस्तेमाल प्रोग्रामर करते है
कोई भी वेबसाइट या एप्लीकेशन बनाने के लिए High-Level languages का ही इस्तेमाल किया जाता है
कोई भी वेबसाइट या एप्लीकेशन बनाने के लिए High-Level languages का ही इस्तेमाल किया जाता है
High-Level Programing लैंग्वेज को कंप्यूटर के बाइनरी फॉर्म में कन्वर्ट करने के लिए Compiler या Interpeter का उपयोग करना होता है । जिससे High-Level भाषा जैसे की Phython, Java, Html को Binary फॉर्म में convert कर सके
High-Level Programing के कोड
#include <stdio.h>
int main() {
// printf() displays the string inside quotation
printf("Hello, World!");
return 0;
}लोकप्रिय प्रोग्रमिंग लैंग्वेजेज
- Python
- Java
- C
- C++
- Html
- JavaScript
- R
- PHP
- Go
- Ruby
इन्हे भी पढ़े


कोई टिप्पणी नहीं:
If you have any doubts, Please let me know