Doremon success story in Hindi (डोरेमॉन की सफ़लता )
आज के इस आर्टिकल में हम देखेंगे कार्टून जगत पर राज करने वाले TV Show डोरेमॉन के बारे में
![]() |
| Image Source - google | Image by - vivekr_nirma |
आज के समय में डोरेमॉन का क्रेज इतना बढ़ गया है के इस जैपनीस कार्टून को आज पुरे दुनिया में अलग अलग भाषा में डब करके पुरे दुनिया में ब्रॉडकास्ट किया जाता है
यह कार्टून सीरीज जो बेसिकली एक जेपनीस कॉमिक सीरीज पर आधारित है जीसेकी "Hiroshi Fujimoto" और "Motoo Abiko" इन आर्टिस्ट ने बनाया और लिखा था और इस सीरीज की कहानी Future से आयी हुए बिल्ली और एक नोबिता नामके लड़के के आसपास घूमती है जिसमे नोबिता के वंशस उसके लिए एक रोबोट बिल्ली भेजते है और उसका नाम होता है डोरेमॉन और फिर डोरेमॉन अपने अपने पॉकिट से futurestic गैजेट्स निकालता है और ये गैजेट्स नोबिता की हेल्प करने में मदत करते है नोबिता एक बहोत हे आम लड़का होता है जो ना ही स्पोर्ट्स में अच्छा होता है और ना ही पढ़ाई में इसिलए वो बहोत अकेले रहता है।
इसीलिए नोबिता की मदत करने की लिए 22 वी सधी से एक बिल्ला आता है जिसका नाम डोरेमॉन (Doremon) होता है, ये एक रोबोटिक कैट होता है। जिसे फ्यूचर से नोबिता के पोते यानिकि शिवाशी (shivashi) ने भेजा होता। जो अपनी 4 Dimentional पॉकेट से 22 वि सधी के ग्याज़ेट निकालता है। नोबिता जब पहली बार डोरेमॉन को देखता है तो वो डर जाता है। लेकिन कुछ हि देर बाद वो नोबिता का दोस्त बन जाता है। और फिर शुरू होता हे डोरेमॉन और नोबिता की कहानियोका Intresting सफर
निर्माता के बारे में (ABOUT CREATOR)
डोरेमॉन एक मंगा (manga) सीरीज है। जिसको Hiroshi Fuji moto और abiko motoo ने बनाया था। Fuji Moto का जनम 1 december 1933 में हुआ था। Motoo Abiko का जनम 10 March 1934 वे बचपन के क्लासमेट थे एक दिन अबिको ने फुजीमोटो के गीताब में ड्राइंग देखि जिसे देख कर अबिको बहोत खुश हुये क्योकि उन्हें उनकी तरह ही एक दोस्त मिलगया था। और वो जिंदिगीभर के लिए एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए। फुजीमोटो और अबीको मोटो उस समय के सबसे बड़े आर्टिस्ट ओसामा तेज़ूका (osama tezuka) को अपना गुरु माना करते थे। फुजीमोटो ने 1969 में डोरेमॉन को बनाया जो जपान के सबसे बढे कंपनी कोरो कोरो कॉमिक्स (coro coro comics) में छाप कर आने लगे। फुजीमोटो ने और भी कही करैक्टर बनाये हे जैसे परमैन (perman) और निंजा हतोडी (ninja hatori) जो सिर्फ एशिया में देखे जाते है।
सफलता कहानी (SUCCESS STORY)
मंगा सीरीज का पब्लिकेशन दिसंबर, 1969 में हुआ था और ये हे उस समय बहोत पॉपुलर हुयी। इसके कुल 1345 कहानिया बनाये गए थे। और इसके ओरिजिनल सीरीज में शोगाकुका (shogakuka) नाम की कंपनी ने पब्लिश किया था। इस सीरीज के सारे वॉल्यूम जपान के टाकूका (Takooka) के सेंट्रल लाइब्रेरी में इक्कठा करके सुरक्षित रखे गए है।
देखते हि देखते डोरेमॉन दुनिया का बेस्ट सेल्लिंग मंगा सीरीज में से एक बन गया। इसके कुल 100 मिलियन से बे ज्यादा कॉपी बिकी डोरेमॉन की मंगा जगभर में बहोत फेमस हुए।
उसके बाद डोरेमॉन की एनिमेटेड सीरीज भी बनायी गये उसकी आज तक कुल 3 सीरीज बनाये गए है।
1) पहली एनीमेशन सीरीज 1 April 1973 से 30 Sep 1973 तक चलाये गए लकिन ये बुरी तरह से फ्लॉप होने से महेज 7 महीनो में बंद करना पड़ा
2) सेकंड एनीमेशन सीरीज को 2 April 1979 में चलाया ,और ये सीरीज मोस्ट पॉपुलर रही डोरेमॉन को लोगो में पसंद किया जाने लगा
3) तिसरी एनीमेशन सीरीज को 15 April 2005 को रिलीज़ किया गया और इसके अभीतक 530+ से भी ज्यादा ऐपिसोड बना चुके है। ये भी सीरीज लोगो को बहोत पसंद है।
1996 में फुजीको फुजिओ (Fujiko Fusio) की मृत्यु हो गए
3rd September 2011 में फुजीको फुजिओ का कावासाकी (Kwasaki) में एक शानदार म्युसियम खोला गया और उसमे डोरेमॉन की चीज़े और डोरेमॉन को हीरो की तरह रखा गया हे जापान में प्राकृतिक आपदा में फण्ड जूटाने के लिए डोरेमॉन चैरिटी फण्ड लांच किया गया था। डोरेमॉन जापान के कल्चर का एक एहम हिस्सा बन चूका हे। डोरेमोन की एनिमे सीरीज जापान के आलावा 30 और देशो में चलती हे। डोरेमॉन पर आज तक 38 मूवीज बन चुकी है। और सभी सुपर डुपर हिट भी रही हे।
डोरेमॉन के एनिमे फ्रंचायसि भारत में 2005 में आई लेकिन मंगा भारत में रीलीज़ होना बाकि हे इसने भारत में निकलओडियन किड्स चॉइस अवार्ड में बच्चो का बेस्ट शो कैटेगरी में 2013 2015 में जीता और कैटेगरी में 2016 और 2017 में नॉमिनेटेड भी हुआ था डोरेमॉन भारत का बच्चो के लिए हाई रेटेड (High Rated) शो हे जिसे देखनेवालों की संख्या करोडो में है
डोरेमॉन को हिंदी डब्ब में आवाज़ सोनल कौशल (SONAL KAUSHAL) ने दी है।
करोडो लोगो का दिल मोह लेने वाला डोरेमॉन ,आज हर बच्चे ,बढे बुजुर्ग की पसंद बन गया हे। डोरेमॉन को बनाने वाले फुजीको फुजिओ को THANK YOU आपने पूरी दुनिया को डोरेमॉन जैसे एनीमेशन सीरीज बना कर करोडो लोगो के चेहेरे पर मुस्कुराहट ला दी आज हर एक बच्चे का सबसे पसंदीदा कार्टून डोरेमोन बन गया हे
! Thank You !


कोई टिप्पणी नहीं:
If you have any doubts, Please let me know