रैम क्या है इसके प्रकार और क्या काम करती है ?
रॅम क्या है ? (what is ram)
Ram (random access memory) ये कंप्यूटर की शॉर्ट टर्म मेमोरी होती है जिससे कंप्यूटर में इनस्टॉल किये हुए एप्प जैसे फेसबुक, व्हाट्सस्पप, ट्विटर, इत्यादि को चलाने के लिए हमे रॅम की जरुरत होती है
आप जब कोई भी एप्लीकेशन अपने कंप्यूटर या मोबाइल में इनस्टॉल करते है. तो वो आपके हार्डडिस्क में सेव होता है या फिर फ़ोन के इंटरनल मेमोरी में सेव होता है. लेकिन जब आप उसे रन करते हो टेम्पोररी तोरपर वो आपके रॅम में आता है. फिर जैसे ही आप किसी प्रोग्राम को रन करते हे या मोबाइल में किसी एप्लीकेशन को रन करते हे तो तुरंत वो आपके रॅम में आजाती हे और रॅम उसे वर्किंग स्पेस (working space) देता हे.
अक्सर अपने देखा होगा अगर आपके कंप्यूटर में या फ़ोन में रॅम कम होती है और अपने एकसाथ में ढेर सारे प्रोग्राम चला रखे है तो आपका फ़ोन या कंप्यूटर हैंग होने लगता है इसकी वजह यही होती है के हमारे पास रॅम कम होती है और हम प्रोग्राम उससे ज्यादा रन कर लेते है। आज के समय में इसलिए रॅम के ज्यादा डिमांड होती है क्योकि एप्लीकेशन भी अब अपग्रेड हो कर बड़े होरहे हे .और इन्हे चलाने के लिए ज्यादा रॅम जरुरत पड़ेती है तो अगर आपको लैपटॉप, pc या मोबाइल लेना चाहते है तो ज्यादा से ज्यादा रॅम वाला ही ले।
आजके समयमे कम्यूटर में आपको कम से कम 8 GB का रैंप लेना चाहिए जिससे आपका कंप्यूटर हैंग नहीं होता और अगर मोबाइल लेना चाहते हो तो 2 से 3 GB रॅम का मोबाइल ले ताकि जितने भी लेटेस्ट एप्लीकेशन आये आप उन्हें अपने मोबाइल में आसानी रन कर सके
क्या रॅम बढ़ायी जा सकती है (Can ram be extended)
जहा तक बात हे रॅम बढ़ानेकी तो आप अपने कंप्यूटर की रॅम बढ़ा सकते हे। लेकिन मोबाइल के नहीं बढ़ा सकते।और अगर कोई एप्लीकेशन कहता है के उसे इनस्टॉल करने के बाद आपके फ़ोन की रॅम बढ़ जाएगी तो ऐसा कुछ नहीं है वो इनस्टॉल करने के बाद हो सकता हे की वो आपके रैंप को और के यूज़ करने लगे इसलिए ऐसे कोई एप्लीकेशन पर मत जाय
अगर आपको कंप्यूटर लेना है और आप सोच रहे हो की कितने रॅम का कंप्यूटर लेना चाहिए तो सबसे पहले ये सोचिये की आपको कंप्यूटर पर करना क्या हे आपको फोटोशॉप करना हे या कोई और काम करना है. अगर एप्लीकेशन बढ़ा हे, और आपको समज नहीं आ रहा की ये एप्लीकेशन आपके मोबाइल का कितना स्टोरेज Consume करेगा तो सिम्पली आपको गूगल पर जाना और उस एप्लीकेशन का नाम टाइप करके उसके आगे सिस्टम रिक्वायर्ड ( System required ) लिखकर आप देख सकते हो की कितनी रॅम की आपको जरुरत है और उसके हिसाब से आप कंप्यूटर ले सकते हो
मुझे ऐसा लगता है की अब आपको रॅम के बारेमे पुरी जानकारी प्राप्त हुई होंगी यदि आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगता है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये और कोई समस्या हो तो कमेंट करे

:max_bytes(150000):strip_icc():format(webp)/tim-fisher-5820c8345f9b581c0b5a63cf.jpg)

कोई टिप्पणी नहीं:
If you have any doubts, Please let me know