कीबोर्ड शॉर्टकट की जानिए हिंदी में | Best keyboard shortcuts keys
बेस्ट कीबोर्ड शॉर्टकट की जो आपको जरूर पता होना चाहिए
दोस्तों किसी वैक्ति को जब आप कीबोर्ड से पूरा सिस्टम ऑपरेट करते हुए देखते होंगे तो आप वाकई में इम्प्रेस हो जाते होंगे क्या आपको पता है की एक्सपर्ट लोग कैसे पुरे सिस्टम को सिर्फ कीबोर्ड की मदत से ऑपरेट करते है। जरासल वो लोग कंप्यूटर में एक्सपर्ट तो होते ही है लेकिन वो ज्यादा तर काम करने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट की का इस्तेमाल करते है जिससे वह काम जल्दी पूरा होता है इसी लिए उन्हें एक्सपर्ट कहा जाता है।
![]() |
| Image by Sergi Kabrera on Unsplash |
कीबोर्ड शॉर्टकट की क्या होती है (what is the keboard shortcut keys)
कीबोर्ड शॉर्टकट कीज वो होती है जिससे आप अपने कंप्यूटर को एक स्पेसिफिक / विशिस्ट कमाण्ड दे कर कंप्यूटर से विशिस्ट कार्य को आसानीसे और जल्दी करसकते है। ऐसे ही शॉर्टकट कीस को हम कीबोर्ड शॉर्टकट कीस कहते है। और ऐसे ही कुछ सेक्रेट और इंटरेस्टिंग कीबोर्ड शॉर्टकट्स को आपको जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।
कीबोर्ड्स शॉर्टकट्स की (KEYBOARD SHORTCUT KEYS) :-
1) ATL+TAB = एक विंडो से दूसरे विंडो में जाएं
2) ALT+F4 = विंडो क्लोज करे
3) CTRL + UP/DOWN ARROW = कर्सर को हर शब्द के बाद चलाने के लिए
4) CTRL + F4 = प्रोग्राम को बंद करने लिए
5) WINDOWS + L =विंडो को लॉक करने के लिए
6) WINDOWS + E = फाइल एक्स्प्लोर खोलने के लिए
7) WINDOWS + D = विंडोज को मिनीमाइज करने के लिए
8) WINDOWS + D =विंडोज को मक्सिमाइज़ करने के लिए
9) WINDOWS + LEFT/RIGHT ARROW = विंडोज को छोटा करने के लिए
10) ALT + F4 + ENTER = कंप्यूटर को शट डाउन ( बंद )करने के लिए
11) CTRL + T = नई टैब खोलने लिए
12) CTRL + H = ब्राउज़र के हिस्ट्री को ओपन करने के लिए
13) CTRL + H + CTRL + SHIFT + DEL = ब्राउज़र हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए
14) CTRL + CLICK = वेबसाइड को नई टैब में खोलने के लिए
15) CTRL + SHIFT + T = बंद किये गए टैब दुबारा खोलने के लिए
16) CTRL + Z = अंडो (undo) करने के लिए
17) CTRL + Y = रिडो (redo) करने के लिए
18) CTRL + C = कॉपी करने के लिए
19) CTRL + V = पेस्ट करने के लिए
20) CTRL + A = सारे टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के लिए
21) SHIFT + ARROW = टेक्स्ट को सिलेक्ट करने के लिए
22) CTRL + UP/DOWN ARROW = कर्सर हर परिच्छेद से चलने के लिए
टाइपिंग के लिए शॉर्टकट कीज
(SHORTCUT KEY FOR TYPING):-
HOME = लाइन के सबसे पहले या सबसे पाहिले पेज पर जाने के लिए
SHIFT + HOME = पुरी लाइन को सेलेक्ट करने के लिए
END = लाइन के पीछे या आखरी पेज पर जाने के लिए
CTRL + SHIFT + HOME = सारा पैरेग्राफ सेलेक्ट करने के लिए
CTRL + END = एक शब्द डिलीट करने के लिए
SHIFT + CTRL + END = सारे टेक्स्ट को सिलेक्ट करने के लिए
PAGE UP = उप्पर स्क्रॉल करने के लिए
PAGE DOWN = निचे स्क्रॉल करने के लिए
CTRL + DEL = एक शब्द को डिलीट करने के लिए
DELETE = टेक्स्ट को आगे से मिटाने ने लिए
विंडोज बटन के साथ मज़ेदार शॉर्टकट कीज
(INTERESTING TRICKS WITH WINDOWS BUTTON)
अगर आपको कोई बोले की टास्कबार पर बिना क्लिक किये टास्कबार के किसी भी ऐप को ओपन कर के दिखा वो तो आप कंफ्यूज हो जायेगे। तो सबसे पहले आपको टास्कबार में जिस ऐप को खोलना है वह कितने नंबर पर स्तित है वो देखो। और विंडो बटन के साथ उस नंबर दबाओ जिससे आपकी ऐप्प बिना क्लिक किये सिर्फ कीबोर्ड से ही खुल जाएगी
WINDOWS + 6 = गूगल ओपन होगा
ऐसे ही आप और भी एप्लीकेशन सिर्फ कीबोर्ड की मदत से ओपन कर सकते है। बस आपको नंबर को एप्लीकेशन के अनुसार बदलना है।
WINDOWS + ARROW = विण्डो को छोटा करने के लिए
WINDOWS + A = ऎक्शन (Action) सेंटर को ओपन करने के लिए
WINDOWS + D = एप्लीकेशन को मिनीमाइज करने के लिए
WINDOWS + E = फाइल एक्स्प्लोर को खोलने के लिए
WINDOWS + TAB = मल्टीटास्किंग करने के लिए
WINDOWS + R = इससे आप किसी भी फाइल का नाम डाल कर उसे खोल हो।
windows + x = और ऑप्शन देखने के लिए
windows + L = विंडो को लॉक करने के लिए
कीबोर्ड से माउस चलाये
क्या आपको पता है की कीबोर्ड से भी माउस चलाया जा सकता है। अगर नहीं तो चलिए जानते है कीबोर्ड से माउस को कैसे चलाया जाता है।
कीबोर्ड में वो सारे बटन होते है जो की माउस में है जिससे आप अपने कीबोर्ड से माउस को आसानी से चला सकते है इस कीज(keys) को माउस कीज भी बोला जाता है।
माउस की का उपयोग कब और कहा किया जाता है
* माउस ख़राब या टूटने पर
माउस की (MOUSE KEYS) :-
![]() |
| Image Source google | Image by Driver Easy |
* सबसे पहले माउस की को एक्टिवेट (ACTIVATE) करे
एक्टिवेट (ACTIVATE) करने के लिए ALT + SHIFT + NUM LOCK = को दबाये। इसके बाद बीप (BEEP) आवाज से आपकी माउस की एक्टिवेट (ACTIVATE) होगी
8 = कर्सर उप्पर करने के लिए
2 = कर्सर निचे करने के लिए
4 = कर्सर बाये जाने के लिए
6 = कर्सर दाये जाने के लिए
7 = कर्सर उप्पर और दाये जाने के लिए
9 = कर्सर उप्पर और बाये जाने के लिए
3 = कर्सर निचे और दाये जाने के लिए
1 = कर्सर निचे और बाये जाने के लिए
/ + 5 = बायी क्लिक (left click)
/ + - = दाये क्लिक (right click)
माउस की से ड्रैग और ड्रॉप कैसे करे (HOW TO DRAG AND DROP USING MOUSE KEYS)
ड्रैग एंड ड्रॉप करने के लिए दिए गए स्टेप्स का अनुसरण करे
1) उस फाइल को सेलेक्ट करे जिसे आप दूसरे फाइल में डालना चाहते हो
2) सेलेक्ट करने के बाद " 0 " दबाइये जिसकी वो फाइल लॉक हो जाएगी
3) अब जिस फाइल में आप डालना चाहते हो उसे फाइल पर कर्सर ले जा कर " . " दबाये जिससे सेलेक्ट की गयी फाइल उस फाइल में चली जाएगी



कोई टिप्पणी नहीं:
If you have any doubts, Please let me know