अगर आप को ब्लॉग्गिंग मे इंटरेस्ट है और आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते हो लेकिन आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में कुछ नहीं पता तो आज के इस आर्टिकल हम ब्लॉग्गिंग कैसे सुरु करे इसके बारेमे स्टेप बाय स्टेप (STEP BY STEP) जानेगे
ब्लॉग्गिंग सुरु करने के लिए आपको दिए गए स्टेप्स का अनुसरण करे
- ब्लॉग क्या है और ब्लॉगर कैसे बने - What is blogger and how to make blogger
- ब्लॉग कैसे बनाये - How to make Blog
STEP :-1) सबसे पहले आपको गूगल क्रोम में जाकर ब्लॉगर (BLOGGER) को सर्च करे ।
STEP :- 2) साइन इन बटन पर क्लिक करे
STEP :- 3) यह पर आपको अपना ईमेल अड्रेस को चुनना है या अपना ईमेल अड्रेस देना है उदहारण के दौर पर आप दिए गए इमेज में देख सकते हो।
STEP :- 4) पहले आपको सोचना है की आप किस विषय पर ब्लॉग बनाना चाहते हे। जिस विषय पर आप ब्लॉग बनाना चाहते हो क्या आप उस विषय पर न थके लिख सकते हो। आपको उसी टॉपिक को चुनना बेहतर होगा जिसपर आप न थके 4-5 पन्ने लिख सकते हो।
आपको एड्रेस की जगह पर आपने सोचा हुआ ब्लॉग या वेबसाइट का नाम डाले
उदा :- Thinkwith-me , HealthyTips etc.
NOTE :- यदि आपको एरर ERROR या This Address Is Unavailable आ रहा हो तो टॉपिक के नाम के सामने नंबर लगाए
उदा :- ThinkWith-me77 , HealthyTips77
आप blogspot.com की जगह पर कस्टम डोमेन भी यूज़ क्र सकते हो उदा .com .in .org
STEP :- 5) डिस्प्ले नाम (Display Name)पर अपके द्वारा चुने गए टॉपिक (Niche) का नाम डाले और फिनिश (Finish) पर क्लिक करे
STEP :- 6) अब आपके सामने इमेज में दिखाया गया इंटरफ़ेस आएगा।अब आपको अपने ब्लॉग की पहली पोस्ट को लिखना है उसके लिए आपको स्क्रीन पर दिए गए +न्यू पोस्ट (+New Post) पर क्लिक करना है।
STEP :- 7) न्यू पोस्ट (NEW POST) पर क्लिक करने के बाद वह आपको कुछ ऐसे पेज पर लाएगा अब आपको अपने ब्लॉग का नाम Tittle की जगह पर डालना है और निचे दिए गए पेज पर उससे समन्धित जानकारी लिखनी है
उदहारण के लिए मैंने व्हाट इस कंप्यूटर (What is Computer) पर एक ब्लॉग बनाकर निचे दिया है इसमें आप फोटो भी ऐड कर सकते हो। और आपकी पोस्ट तयार होने के बाद पब्लिश (Publish) पर क्लिक करते ही आपका ब्लॉग पब्लिश हो जाएगा
इस तरह से कुछ सिंपल स्टेप्स से आप अपना खुद का ब्लॉग बना सकते है।
! आशा है की आपका भी ब्लॉग तयार हो गया होगा और हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा !
ब्लॉग कैसे बनाये | फ्री ब्लॉग कैसे बनाये | How to make a free blog
Reviewed by
THINK WITH ME Hindi
on
अगस्त 08, 2020
Rating:
5
कोई टिप्पणी नहीं:
If you have any doubts, Please let me know