Carousel

कंप्यूटर में स्क्रीन शॉट कैसे ले जानिए हिंदी में | How to take screenshot in computer or laptop



आज के ज़माने में अक्सर लोग बोला करते है के भाई स्क्रीन शॉट या स्निप (SCREENSHOT OR SNIP) सेंड कर दे अब आप बोलोगे के मुझे मोबाइल में स्क्रीन शॉट तो लेते आता है लकिन अब बोम्पुटर या लैपटॉप में स्क्रीन शॉट कैसे ले तो आज के इस आर्टिकल में हम देखेंगे की कंप्यूटर में स्क्रीन शॉट कैसे ले (HOW TO TAKE SCREENSHOT IN COMPUTER)

स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको सबसे पहले जिसका स्क्रीनशॉट या स्निप लेना है उस पेज को ओपन कर ले। 

अब आपको टास्कबार में दिए गए सर्चबार मे "SNIPPING TOOL" नाम टाइप करके एंटर करे । 




एंटर करने के बाद आपको स्क्रीन पर एक विंडो खुलेगी उस विंडो में बाएं तरफ "NEW" बटन पर क्लिक करना है 

क्लिक करने के बाद आपको  जिस का स्क्रीनशॉट लेना है उसे सेलेक्ट करे फिर उसे सेव करे 

तो इस प्रकार से आप अपने कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट या स्निप ले सकते है। 

अगर आपको हमारे इस आर्टिकल से कुछ सिखने को मिला है तो हमे कमेंट करके जरूर बताते 

कोई टिप्पणी नहीं:

If you have any doubts, Please let me know

Blogger द्वारा संचालित.