What is (AI) Artificial intelligence अर्टिफिकल इंटेलिजेंस क्या होता है
What is Artificial intelligence (AI) अर्टिफिशल इंटेलिजेंस क्या होता है
![]() |
| Image Source - google | image by - Anurag |
अर्टिफिकल इंटेलिजेंस जिसे हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता कहा जाता है। यहां कृत्रिम का मतलम है किसी वैक्ति के द्वारा बनाया हाउ और बुद्धिमत्ता का मतलब है इंटेलिजेंस यानि सोचने की शक्ती है। मानव सोचने समझने और AYANALISE करने और याद् करने तक का काम भी अपने दिमाग के तरह कंप्यूटर से करवाना चाहता है। इसीलिए आर्टिफिशल इंटेलिगन्स के प्रगति पर जोर दिया जा रहा है।
WHAT IS AI (AI क्या है) :-
AI कंप्यूटर विज्ञानं की एक शाखा है जो ऐसे मशीन को विकसित कर रही है, जो इंसान की तरह सोच सके और कार्य कर सके जब हम किसी कंप्यूटर को इस तरह तैयार करते है की वह किसी मनुष्य की अक्लमंदी की तरह कार्य कर सके तो उसे अर्टिफिकल इंटेलिगन्स कहते है। ये जो इंटेलिगन्स की ताकत होती है ये हम मनुष्य के अंदर अपने आप ही बढ़ती है कुछ देख कर, कुछ सुनकर, कुछ छू कर हम ये सोच सकते है की उस चीज़ के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए ठीक उसी तरह से कंप्यूटर के अन्दर एक तरह का इंटेलिगन्स क्रिएट किया जाता है जिसके जरिये कंप्यूटर सिस्टम या रोबोटिक सिस्टम तयार किया जाता है। जो उन्ही तर्कों के आधार पर चलता है जिसके आधार पर मानव मस्तीश काम करता है।
AI Concept (AI संकल्पना)
कंप्यूटर साइंस के कुछ वैद्यानिको ने AI की परीकल्पना दुनिया के सामने रखी थी जिसमे उन्होंने बताया था की AI कन्सेप्ट के द्वारा एक ऐसा कंप्यूटर कंट्रोलड मशीन या एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाने के योजना बनाइ जा रही है जो वैसा ही सोच सके जैसा इंसान का दिमाग सोचता है। मानव सोचने समझने और AYANALISE करने और याद् करने तक का काम भी अपने दिमाग के तरह कंप्यूटर से करवाना चाहता है। इसीलिए आर्टिफिशल इंटेलिगन्स के प्रगति पर जोर दिया जा रहा है।
कंप्यूटर साइंस में AI को मशीन लर्निंग के नाम से भी जाना जाता है। मशीन लर्निंग AI का एक हिस्सा है ये सिस्टम को अपने अनुभव से अपने आप ही सिखने और खुद को इम्प्रूव करने की क्षमता देते है। और इसमें प्राथमिक महत्त्व कम्प्यूटर्स को खुद से इंसान के बिना ही सिखने की अनुमति देता है।
मशीन लर्निंग कंप्यूटर के प्रोग्राम के डेवलपमेंट पर फोकस करता है जो डाटा को एक्सिस कर सके और उसमे अपनेआप सिख सके जिसतरह मनुष्य अपने अनुभव से अपने क्षमता को बेहतर करते है ठीक उसी तरह AI के प्रोग्राम्स भी है जिसके द्वारे ये ,मशीन भी सिखने का काम कर सकती है
आज के समय में AI और मशीन लर्निंग के लिए सबसे ज्यादा PHYTHON लैंग्वेज का उपयोग किया जा रहा है
AI की सुरुवात किसने की
इंसान कंप्यूटर सिस्टम की असली ताकत की खोज कर रहा था तब मनुष्य के दिमाग में उन्हें ये ये सोचने पर मजबूर किया की क्या एक मशीन भी इंसानो के तरह सोच सकती है इसी सवाल से आर्टिफीसियल इंटेलिगन्स की सुरुवात हुई जिसके पिछे केवल एक ही उद्देश्य था की एक ऐसे बुद्धिमान मशीन की सर्रचना की जाये जोकि इंसानो की तरह ही बुद्धिमान हो और उनके तरह ही सोचने समझने सुनने और देखने की क्षमता रखता हो
1995 में सबसे पहिले जॉन मैकार्थी ने सबसे पाहिले अर्टिफिशल इंटेलिगन्स शब्द का इस्तेमाल किया था वो एक अमेरिकन कंप्यूटर साइंटिस्ट थे जिन्होंने सबसे पाहिले इस टेक्नोलॉजी के बारे में सन 1956 में एक कॉन्फरन्स में बताया था इसीलिए उन्हे फादर ऑफ़ अर्टिफिशल इंटेलिगन्स भी कहा जाता है।
अर्टिफिकल इंटेलिगन्स कोई नया विषय नहीं है इसके आधार पर बहोत सारी फ़्लीम्स भी बनचुकी है।
जैसे की :- 1) मैट्रिक्स (MATRIX)
2) रोबोट (ROBOT)
3) टर्मिनेटर (TERMINATER)
4) ब्लेड रनर (BLADE RUNNER)
इन फिल्मो का आधार अर्टिफिशल इंटेलिजेंस का ही है। जहा रोबोट्स का स्वरुप दिखाया दिखाया गया की कैसे रोबोट्स दीखता है और सोचता है।
AI का उपयोग कहा किया जाता है :-
AI की लोकप्रियता बढ़े ही जोरो सोरो से बढ़ती जा रही है और आज ये एक ऐसा विषय बन गया है जिसकी टेक्नोलॉजी और बिजनेस के क्षेत्रो में काफी चर्चा हो रही है।
कहि विशेषज्ञो और इंडस्ट्री AYANALISER का मानना है की AI या मशीन लर्निंग हमारा भविष्य है लेकिन अगर हम अपने चारो तरफ देखे तो हम पाएंगे की ये हमारा भविष्य नहीं बल्कि हमारा वर्तमान है।
टेक्नोलॉजी के विकास के साथ आज हम किसी न किसी तरीके से AI से जुड़े हुए है और इसका इस्तेमाल भी कर रहे है। हालहीमें कई कम्पनिओने AI पर काफी निवेश किया है जिसके कारन कही AI प्रोडक्ट्स ऍप हमारे लिए उपलब्ध हुए है
आज के समय में उपलब्ध AI के कुछ उद्धरण
1) SIRI (सिरि) :-
अपने एप्पल फ़ोन तो जरूर देखा होगा इसकी सबसे लोकप्रिय पर्सनल अस्सिस्टेंट सीरी के बारे में तो जरूर सुना होगा ये AI का सबसे बहेतरीन उदहारण है जिससे आप वो सब चीज़े करवा सकते है जो आप पाहिले इंटरनेट पर टाइप कर के किया करते थे जैसे मेसैज सेंड करना इंटरनेट से इनफार्मेशन ढूंढ़ना किसी अप्प को ओपन करना टाइमर सेट करना इत्यादि आप मोबाइल को बिना हाथ लगाए ही सीरी से HEY SERI कहकर करवा सकते है सीरी आपकी भाषा और सवालों को समझने के लिए मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करती है और ये सीरी I PHONE और I PAD में ही उपलब्ध है
2) ASSISTANT (असिस्टेंट):-
इसी तरह अलक्सा (ALEXA) डिवाइस विंडोज का कोर्टाना (CORTANA) और एंड्राइड फ़ोन की पर्सनल अस्सिस्टेंट गूगल असिस्टेंट है जो की सीरी की तरह काम करने के लिए प्रयोग किये जाते है।
3) GOOGLE MAP (गूगल मैप):-
गूगल अपने कही क्षेत्रों में AI का इस्तेमाल करता लेकिन गूगल मैप में AI टेक्नोलॉजी का अच्छा इस्तेमाल हुआ है
गूगल मैप हमारी लोकेशन को ट्रैक करता है और हमे सही रास्ता बताने के लिए AI एनेबल मैपिंग का भी इस्तेमाल करता है और हमे सही रूट बताने में मदत करता है।
4) Amazon Alexa (अमेज़न अलेक्सा):-
लोकप्रिय इ-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न ने भी एक ऐसा प्रोडक्ट लांच किया है जिसका नाम है ECHO जो आपके सवालों की जवाब दे सकता है आपके लिए ऑडियो बुक पढ़ सकता है आपके शहर के ट्रैफिक का हाल और व्हेदर रिपोर्ट बता सकता है किसी भी स्पोर्ट्स का स्कोर और सचेडूले भी बता सकता है।
5) Tesla cars (टेस्ला कार) :-
AI का इस्तेमाल सिर्फ मोबाइल फ़ोन्स में ही नहीं बल्कि ऑटोमोबिल्स के क्षेत्र में भी इसका बहोत ज्यादा उपयोग किया जा रहा है अगर आप कार पसंद करते है तो आपको टेस्ला कार की जानकारी होगी। ये कार अब तक उपलब्ध सबसे बेहतरीन ऑटोमोबिल्स में से एक है। इसमें सेल्फ ड्राइविंग जैसे फीचर्स उपलब्ध है
6) Manufacturing industries (मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज):-
AI का इस्तेमाल मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में भी खुप जोरो से हो रहा है। पहिले जिस काम को करने के लिए सेकड़ो लोग लगते थे ववही आज मशीन के मदत से वही काम बहोत जल्दी और बेहतर किया जा रहा है
7) Video Games (विडियो गेम्स):-
कही सारे वीडियो गेम्स भी AI का इस्तेमाल किया जाता है जैसे चेस (chess), लुडो (Ludo) etc.
इन सबके अलावा AI का इस्तेमाल स्पीच रेकग्निशन कप्यूटर विज़न रोबोटिक्स वेदर फोरकास्टिंग और हेल्थ इंडस्ट्री में भी होता है
AI यानि आर्टिफीसियल इंटेलिजेन्स के क्या फायदे है :-
1) AI एरर Error यानि गलतिओंको कम करता में हमारी मदत करता है और आदिक Accuricy के साथ काम करने में मदत करता है
2) AI का उपयोग करने से तेजीसे निर्णय लेने और कार्य करने की सहायता मिलती है
3) मनुष्यो के विपरीत मशीनोको आराम और रिफ्रेशमेंट की आवश्यकता नहीं होती और वो लम्बे समय तक काम करने के काबिल होते है और न तो ऊबते है और ना जी विचलित होते है और ना ही थकते है।
4) AI के मदत से संचार रक्षा, स्वास्त, आपदा प्रबंदन, और कृषी आदि क्षेत्रों में बड़ा बदलाव आ सकता है
AI यानि आर्टिफीसियल इंटेलिगन्स के क्या नुकसान है। :-
1) आर्टिफीसियल इंटेलिगन्स के लाभ अभी स्पष्त नहीं है लेकिन इसके खतरों को लेकर ये कहा जा सकता है की AI के आने से सबसे बड़ा नुकसान मनुष्य का ही होगा
2) AI मनुष्य के स्तान पर काम करेंगी और मशीने स्वयमही निर्णय लेने लगेगी और उनपर नियंत्रण नहीं किया गया तो इससे मनुष्य के लये खरता भी उत्पन भी हो सकता
3) विशेष्ज्ञो का कहना है की सोचने समझने वाले रोबोट अगर किसी कारन मनुष्य को अपना दुश्मन मानने लगे तो मानवता के लिए खतरा पैदा हो सकता है
4) AI के निर्माण के लिए भारी लागत की आवशकता होती है क्युकी ये बहोत ही काम्प्लेक्स मशीन होती है उनकी मरमत और रक रकाव के लिए भारी लगत की आव्यशकता होती है
5) इसमें कोई शक नहीं है की AI कहि सारे नोकरियो को मनुष्यो से छीन रही है जिसमे भविष्य में बेरोजगारी समस्या और भी बढ़ने वाली है।
गूगल के सीओ सुन्दर पिचाई का कहना है की "मानवता के फायदे के लिए हमने आग और बिजली का इस्तेमाल तो करना सिख लिया है पर इसके बुरे पहलुओं से उभरना जरूरी है" इसी प्रकार आर्टिफीसियल इंटेलिगन्स भी ऐसी तकनीक है और इसका इस्तेमाल भी हम बहोत से क्षेत्रों में अपने फायदे के लिए कर रहे है
लेकिन सच ये भी है अगर इसके जोखिम से बचने का तरीका नहीं ढूंढा तो इसके गंभीर परिणाम भी सकते है। क्यूई तामाम लाभों के बावजूद आर्टिफीसियल इंटेलिगन्स के खतरे है।
आर्टिफीसियल इंटेलीजियन्स आनेसे हमे जो फायदे हो रहे है या आने वाले टाइम में होंगे इसका मनुष्यो पर कैसा असर होने वाला है इसके बारे में आप क्या सोचते है आप हमे कमेंट में जरूर बताए।
___________________________________________________________________________________________________________
__________THANKS_________


कोई टिप्पणी नहीं:
If you have any doubts, Please let me know