How To Impress Anyone Advanced Communication Skills Techniques (बातो से किसी को कैसे इम्प्रेस करे)
समझदारी से बात करना या चालाकी से बात करना ये भी एक स्किल है। जो होनी तो हर इंसान में चाहिए पर sadly होती बहोत काम लोगो में इसीलिये में आज आपको 4 ऐसे स्किल बताने वाला हु जिससे आप लोगो के नज़र में एक इम्पोर्टेन्ट इंसान बन जाओगे।
एक समझदार इंसान वो होता है जो पहले सोचता है फिर बोलता है।
लेकिन बेवकूफ इंसान वो होता है जो पहले बोलता है फिर सोचता है।
जिससे आप अपनी बातो से लोगो के दिमाग में DEEPLY बैठ जाओगे जिससे वो लोग आपके बारे में सोचने के लिए मजबूर हो जाओगे
TECHNIQUE 3 = EMPTY THEIR EMOTIONAL TANKS
जिससे आप अपनी कन्वरर्सेशन QUALITY को और बेहतर बना पाओगे। जिससे लोग अपनी बाते आपसे शेयर करेंगे और आपकी बाते ज्यादा मानेगे
TECHNIQUE 4 = ALWAYS HAVE SOMETHING TO SAY
जिससे हमेशा आपके पास बात करने के लिए कुछ न कुछ रहेगा। जिससे आप HMM, HAA, OK जैसी चीजो में नहीं फसोगे
1) HOW TO SOUND SMARTER
किसीको एक ही कॉम्पलिमेंट बार बार न दे जिससे सामने वाले को बोरिंयत महसूस होने लगती है
EXAMPLE
लिल के फ्रेंड कैर्री एक जेंटलमान थे वो अक्सर लिल को डिनर पर लेके जाते थे। वैसे तो लिल उनसे 12 साल पाहिले मिली थी । लेकिन वो बोलती है की वो उस मोमेंट को कभी नहीं भूलेगी जब कैर्री उन्हें फर्स्ट टाइम डेट के लिए उनके दरवाजे पर आये थे और उनसे कहा था की " लिल यू लुक ग्रेट " और ये सिंपल कॉम्पलिमेंट लिल को बहोत पसंद आया था।
कुछ दिनों बाद लिल फिरसे कैर्री से मिली तभी कैर्री ने फिर से कहा की " लिल यू लुक ग्रेट " अब इस टाइम लिल को ये सुनकर अच्छा तो लगा पर लिल ने एक बात नोटिस की कैर्री के ये वर्ड अब रेपीटेटीव और डम्प साउंड करने लगे थे।
TECHNIQUE 1 = CHOOSE NEW WORDS
ऐसे कुछ COMMAN वर्ड चुनो जिसे तुम हर रोज यूज़ करते हो। और उसके कुछ synonym बनाओ फिर जैसे आप अपने नए शूज में अपना पैर फिट करते हो वैसे ही इन न्यू वर्ड्स को अपने ज़बान में फिट करने की कोशिश करो और जो भी वर्ड पसंद आये उन्हें यूज़ करना स्टार्ट करो
याद् रखो सिर्फ 50 रीच वर्ड्स बहोत बड़ा डिफरेंस क्रीयेट कर सकते है।
TECHNIQUE 2 = GIVE KILLER COMPLIMENT
जबभी आप एक ऐसे स्ट्रेंजर से बात कर रहे हो जिसे आपको अपने प्रोफेशनल या पर्सनल लाइफ का एक पार्ट बनाना है तो उनकी एक अट्रैक्टिव और यूनिक क्वालिटी को ढूंढो और अपने कन्वर्शन को एन्ड करते टाइम उनके आँखो में देखो उनका नाम लो और फिर पुरे मन के साथ अपना किलर कॉम्पलिमेंट दो। इससे आपकी लाइबिलिटी बढ़ैगी और वो आपको याद करेंगे
पर ये करने के लिए आपका किलर कॉम्पलिमेंट रियल और जेनुअन रहना चाहिए वर्ण ये चीज़ काम नहीं करेगी
TECHNIQUE 4 = EMPTY THEIR EMOTIONAL TANKS
अगर आप किसीसे भी कोई भी इनफार्मेशन निकलवाना चाहते हो तो उन्हें बोलने दो शांति से वेट करो उनका इमोशनल टैंक खाली होने दो और उनका सब कुछ बोलने के बाद ही अपनी इनफार्मेशन के लिए पूछो।
इससे लोग आपके ऊपर ज्यादा ट्रस्ट करेंगे कनेक्ट करेंगे और आपको पसंद भी ज्यादा करेंगे अपनी सरे इनफार्मेशन देते हुए
TECHNIQUE 5 = ALWAYS HAVE SOMETHING TO SAY
किसी भी इम्पोर्टेन्ट CONVERSITION के लिए घर से निकलते से पहले न्यूज़ पढ़ले या फिर कोई इंटरेस्टिंग सा वीडियो देख लो बिकॉज़ इसकी वजेसे आपके पास अच्छे CONVERSITION मटेरियल होंगे जो आप HMM, HAA, OK के बदले उसे कर सकते हो


कोई टिप्पणी नहीं:
If you have any doubts, Please let me know