बैकलिंक क्या है | क्वालिटी बैकलिंक्स कैसे बनाये ?
बैकलिंक क्या है
Backlink एक प्रकार का लिंक होता है। जो एक Website को दूसरे Website जोड़ता है। बैकलिंक्स मूल रूप से अन्य वेबसाइटों के वोट हैं। इनमें से प्रत्येक वोट Search engine को बताता है की "इस वेबसाइट का Content Valuable, Trusted और Useful है"।
![]() |
| Image source - google | Image by - Alexa Blog |
Backlinks क्यों महत्वपूर्ण है? (Why backlinks are important?)
बैकलिंक्स SEO के लिए विशेष रूप से मूल्यवान हैं क्योंकि वे एक साइट से दूसरी साइट पर "विश्वास के वोट" का प्रतिनिधित्व करते हैं।
तो आपके पास जितने अधिक "वोट" होंगे, उतनी ही आपकी साइट Google और अन्य खोज इंजनों में रैंक करेगी।
Search Engine Algorithm में लिंक का उपयोग करना कोई नई बात नहीं है। लेकिन, Google Algorithm में हजारों बदलाव होने के बाद भी, Backlink एक महत्वपूर्ण Ranking Signal हैं।
और Google ने पुष्टि की है कि Backlinks उनके तीन सबसे महत्वपूर्ण Search
engine ranking factors में से एक है।
Backlinks तीन मुख्य चीजों में मदद करता है। (Backlinks help with three main things)
1. Rankings
Google जैसे Search engine विश्वास के तौर पर Backlink को देखते है। आपके पोस्ट में जितने अधिक Quality Backlink मिलेंगे, उतन ही अधिक वे Post को रैंक करेंगे।
2. Discoverability
Search इंजन में लोकप्रिय पोस्ट ज्यादा बार देखे जाते है और यदि आपको लोकप्रिय Page से Backlink मिलती हैं, तो Search engine को आपका Content ढूंढ़ने में आसानी होगी और इससे वो आपके पेज को रैंक भी करेंगे।
3. Referral traffic
Backlinks यूजर को Useful Resources या टॉपिक के बारे में अधिक जानकारी तक जाने के लिए बनाया गया है इसीलिए वह clickable होता है।
और जब यूजर आपकी Website के लिंक पर क्लिक करता है तो आपको Referral traffic मिलता है।
Backlinks के प्रकार (Types of Backlinks)
1. Nofollow links
2. Dofollow links
Dofollow Backlinks बहुत काम की होती है और Search engine में रैंकिंग बढ़ाने में काफी जरुरी होतो है . जब भी कोई Search engine वेबसाइट को crawl करते है तब वह dofollow links को index करने की अनुमति देता है .
यह links एक Website से दूसरी Website में जाने योग्य होती है और गूगल ऐसी लिंक्स को dofollow Tag के साथ crawl करता है जिसकी वजह से वेबसाइट की रैंक सर्च इंजन में बढ़ती है।
nofollow लिंक्स के मुकाबले dofollow लिंक्स आपकी रैंकिंग बढ़ाने में ज्यादा उपयोगी होती है.
किस प्रकार के बैकलिंक मूल्यवान होते हैं?
सभी बैकलिंक समान नहीं होते हैं।
यदि आप SERPs में उच्च रैंक करना चाहते हैं, तो Quality backlinks पर ध्यान दें।
एक Quality Backlink 1,000 Low Backlink से अधिक शक्तिशाली होता है।
Backlinks कैसे प्राप्त करें? (How to Get Backlinks?)
आपकी साइट पर बैकलिंक्स बनाने में समय और मेहनत दोनों लगते है। निचे 7 आसान तरीके दिए गए हैं जिनसे आप अपनी वेबसाइट के लिए Quality Backlinks बनाना शुरू कर सकते हैं।
2. एक ऐसी पोस्ट के लिए Google Search करें जो पहले से ही Rank कर रही हो और इसे और विस्तारीत उस Artical में क्या कमी है वो देखे और उसे और अच्छे से Elaborate करे
3. "How-to" पोस्ट, "Why" की लिस्ट बनाये अपने ब्लॉग में Infographics और video embedd करे इस फॉर्मेट से आपकी पोस्ट Standard लगती है और Backlink भी ज्यादा मिलते है।
4. एक बढ़ी पोस्ट लिखे जिसमे हर एक पॉइंट को विस्तार से और अच्छे से समजाये।
5. अन्य ब्लॉग और वेबसाइट पर Guest Post लिखें
Guest Post क्या है और इसे कैसे करे
7. ब्लॉग के niche से रिलेटेड Influencers के Interview ले इससे आपको भी सिकने को मिलेगा और दोनों में अच्छे संबंद भी प्रस्तापित होंगे। और वो आपके लिंक को अपने साइट पर ऐड भी कर सकते है।
अपने ब्लॉग के लिए Quality Backlinks कैसे प्राप्त करे।
- Write awesome articles
- Use Broken link building method
- Replicating your competitors’ backlinks
- Create cornerstone articles (Piller articles)
- Start guest blogging
- Submit to web directories
बैकलिंक्स कैसे चेक करें? (How to check backlinks)
वेबसाइट या वेब पेज के बैकलिंक्स की जांच करने के दो तरीके हैं। पहला सिर्फ उन साइटों के लिए काम करती है जो जिसके आप Owner हैं। किसी अन्य वेबसाइट या वेब पेज पर बैकलिंक्स की जांच करने के लिए दूसरे तरिके का उपयोग करें।
Checking backlinks in Google Search Console
- Top linked pages: Website के सबसे ज्यादा लिंक किये गए पेज
- Top linking sites: आपकी वेबसाइट पर सबसे अधिक बैकलिंक्स वाली साइटें।
- Top linking text: आपकी वेबसाइट को लिंक करते समय सबसे अधिक इस्तेमाल किये जाने वाले Anchor Text.
Checking backlinks using a third-party backlink checker
किसी दूसरे वेबसाइट के बैकलिंक्स की Check करने के लिए Ahrefs Free Backlink Checker ये एक बहोत ही बढ़िया थर्ड पार्टी टूल है। बस एक डोमेन या URL दर्ज करें और "Check Backlink" हिट करें। आपको कुल 100 बैकलिंक्स के साथ-साथ डोमेन और रेफ़रिंग डोमेन की कुल संख्या दिखाई देगी।
यह भी पढ़ें –
- ब्लॉग क्या है | ब्लॉगर कैसे बने जानिए हिंदी में
- ब्लॉग कैसे बनाये | फ्री ब्लॉग कैसे बनाये
- इन्फोग्राफिक्स क्या है जानिए हिंदी में
- कॅप्टचा क्या है और ये क्या काम करता है
- आर्टिफिशल इंटेलिजेंस क्या होती है


कोई टिप्पणी नहीं:
If you have any doubts, Please let me know