Carousel

Affiliate Marketing Kya Hai in Hindi | Affiliate Marketing क्या है जानिए हिंदी में

Written by Dipak kalaskar



इस पोस्ट में हम Affiliate Marketing के बारे में जानेंगे। वैसे तो online पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है। जैसे कि  Blogging, Youtube, पर आज जिस तरीके की बात हम करने जा रहें है वह Online पैसे कमाने का सबसे लोकप्रिय तथा Online कमाई का बढ़िया जरिया माना जाता है। उस तरीके का नाम है Affiliate Marketing।


    Affiliate Marketing क्या है ? (What is Affiliate Marketing)

    Affiliate Marketing मतलब किसी कंपनी के Product को Affiliate link के साथ Promote या Recommend करना होता है और अगर आपने Recommend किया हुआ प्रोडक्ट कोई खरीदता है तो कंपनी इसके बदले कमीशन के रूप में आपको पैसे देती है।


    Affiliate Marketing कैसे काम करती है ? (How Affiliate Marketing work)

    कोई कंपनी नया प्रोडक्ट लॉन्च करती है और उसे ज्यादा से ज्यादा सेल करना चाहती है तो वो Affiliate Campaign चालू करते है जिसमे कहि Bloggers, Youtubers, Website Owners भाग लेते है जिसमे उन्हें product को promote करना होता है। 

    जिसके लिए उन्हें कंपनी की तरफ से Product की Affiliate link Provide की जाती है 

    और फिर उन्हें अपनी साइट पर प्रोडक्ट के लिंक या बैनर लगाने  होते है और जब Visitors उस लिंक पर क्लिक करते है तो वे उस Product के होमपेज पर पोहोच जाते है जिससे visitors उस प्रोडक्ट को खरीद सके 

    और अगर कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो Blogger, Youtuber को उसके बदले में कुछ कमीशन मिलता है। जिससे दोनो को फायदा होता है 

    कम्पनी की एडवरटाइजिंग भी होती है और इन्हे कमीशन भी मिलता है।



    Affiliate Marketing से सम्बंधित कुछ definitions.

    • Affiliates:- उन्हें कहा जाता है जो व्यक्ति किसी Affiliate Campaign में हिस्सा लेके उनके प्रोडक्ट को अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे की Blog, Website, YouTube पर प्रमोशन करते है।

    • Affiliate Marketplace:- कुछ ऐसी Programs होते है जो अलग-अलग विषयों में Affiliate Campaign offer करते हैं, उन्हें Affiliate Marketplace कहा जाता है।

    • Affiliate ID:- Affiliate Programs के द्वारा हर एक Affiliater को एक unique ID प्रदान की जाती है, जो Sales me जानकारियां जुटाने के लिए मदत करती है।

    • Affiliate link:- हर एक Affiliater को प्रेत्येक products के प्रमोशन के लिए कुछ links दिये जाते है, जिन पर click करके Visitors product के वेबसाइट पर पहुँचते हैं इन links के ही द्वारा Affiliate program Companies सेल्स को track करते है।

    • Link Clocking:- जादातर Affiliate links लंबे और दिखने में अजीब लगते है। ऐसे links को URL shortners का प्रयोग करके छोटा किया जाता है।

    • Payment Threshold:- इस minimum sales को करने के बाद ही आप payment earn करने लायक बनोगे. इसे ही payment threshold कहा जाता है.



    Affiliate Marketing कैसे Start करे (How to Start Affiliate Marketing)


    Affiliate Marketing शुरू करने के लिए सबसे पहिले आपको Affiliate Account बनाना होंगा।



    Account बनाने के बाद अब आपको हर प्रोडक्ट की Affiliate link मिलेगी। अब बस उस लिंक को अपने ब्लॉग पोस्ट, यूट्यूब डिस्क्रिप्शन में डालकर उसके बारे में review करे

    जितना आपका review अच्छा होंगे उतने ही ज्यादा लोग link पर क्लिक करेंगे

    Note:- Product का Review हमेशा Honestly करे। Product के बारे में अच्छी तथा बुरी दोनों बाते Details में बताये।

    Also Read

    5 Best Popular affiliate marketing websites


    3.  Clickbank
    5.  eBay

    Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए 


    Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपके Blog या Youtube चैनल पर अच्छा ट्रैफिक होना चाहिए जिससे आप प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक बता सकते हो और ज्यादा Traffic में प्रोडक्ट Sell होने के chances High होते है। 

    अगर आपके पास ज्यादा traffic नहीं है तो आप link को अपने और Social Media प्लेटफार्म  पर भी शेयर कर सकते हो 

    जैसेकी:-
                1 Whatsapp

        2 Instagram

        3 facebook

                4 Telegram 


    Whatsapp से Affiliate Marketing 
    Whatsapp एक बहोत ही लोकप्रिय मेसेजिंग एप्लीकेशन है इसका इस्तेमाल आप Affiliate Marketing के लिए भी अच्छा कर सकते है 

    बस आपको एक ग्रुप बनाकर प्रोडक्ट्स के लिंक्स ग्रुप में ड़ालने है 

    Whatsapp से भी आपको अच्छा-खासा traffic मिलेगा 


    Instagram से Affiliate Marketing 

    Instagram एक बहोत ही बेहतर source है ट्रैफिक generate करने का इस पर आप खुद का Affiliate Account Open करके Affiliate Page भी grow कर सकते हो और ट्रैफिक भी ला सकते हो 

    Instagram में 10k होने के बाद instagram swipe up का फीचर भी देता है जिससे आप visitors तो Swipe up के जरिये प्रोडक्ट वेबसाइट पर भी भेज सकते हो। 


    Facebook से Affiliate Marketing  

    Facebook भी एक बहोत बढ़ा Social Platform है। जहा कई लोग मनोरंजन के तौर पर या दोस्तों से बाते करने के लिए करते है 

    तथा कही सारे लोग इसे Facebook Affilieate के तौर पर इस्तेमाल करके कहि सारी ट्रैफिक ले रहे है। 

    आप भी Facebook पर अपना पेज बनाकर इसे grow कर सकते है और अच्छा ट्रैफिक पा सकते है। 


    Telegram से Affiliate Marketing 

    Telegram एक जबरदस्त मेसेजिंग प्लेटफार्म है और इसकी विषेशता ये है की इसमें आप group बनाकर हजारो लोगो को इक्कठा ला सकते हो जो की whatsapp में ये नहीं है 

    इसी का फायदा लेते हुए आप channel बनाकर Affiliate link डाल सकते हो। 



    Affiliate Marketing से कितना कमीशन मिलता है 


    आपके जानकारी के लिए बतादू Affiliate Marketing में कोई भी Fix कमीशन नहीं होता ही । कमीशन हर एक प्रोडक्ट पर निर्भर करता है। 

    यानि जितना महंगा प्रोडक्ट उतना ज्यादा कमीशन और कम कीमत वाले प्रोडक्ट पर कमीशन भी कम होता है। 


    Affiliate Marketing से आप कितने पैसे कमा सकते हो 


    जरसल Affiliate Marketing में ऐसी कोई सिमा नहीं है बस आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट बेचेंगे उतने ज्यादा पैसे आप कमा सकते हो। 


    Affiliate Program Join करते वक़्त इन चीज़ो का ध्यान रके 


    जब आप कोई भी Affiliate Program में करना चाहते हो तो आपको निचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण चीज़ो का ध्यान रखना होगा 

    क्या उसमें banners available हैं   

    Promotional matter में क्या क्या सुविधा उपलब्ध है

    Affiliate control panel है या नहीं और सुविधा

    Minimum payout कितना है

    Payment method किस प्रकार के है।

    Tax form की जरुरत होती है या नहीं




    Affiliate Marketing के अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (Affiliate Marketing Frequently Asked Questions )



    1. क्या एक ही वेबसाइट पे Adsense और Affiliate Marketing दोनों को use किया जा सकता है ? 

    • जी बिल्कुल, Adsense के साथ Affiliate के प्रोडक्ट को आप प्रोमोट कर सकते हो ये बिल्कुल लीगल है और Adsense के मुकाबले Affiliate Marketing के ज्यादा Earning होती है। 

    2. Affiliate Program join करने के लिए fee लगती है क्या ?

    • नहीं इसे आप Free में ओपन कर सकते हो बस इसके लिए आपको G-mail account और Bank Account के बारे में सारी जानकारी देनी होंगी। 

    3. Affiliate Marketing के लिए क्या ब्लॉग या वेबसाइट होना जरूरी है ?

    • नहीं, लेकिन अगर आपके पास ब्लॉग है तो आपको visitors ढूंढ़ने के जरूरत नहीं ब्लॉग या वेबसाइट से डायरेक्ट Affiliate प्रोडक्ट प्रमोट कर सकते हो। 

     

    4. Affiliate Program का कैसे पता करे ?

    • Affiliate Program के बारे में आप कुछ इस तरह Google से पता कर सकते हो। 


    Affiliate Marketing



    कोई टिप्पणी नहीं:

    If you have any doubts, Please let me know

    Blogger द्वारा संचालित.