Carousel

होस्टिंग क्या होता है ? | यह कैसे काम करता है | What is Hosting | How it work

Written by Dipak kalaskar

Website या Blog को इंटरनेट पर दिखाने के लिए Hosting की जरूरत होती है । आज के इस Artical में हम जानेंगे की वेब होस्टिंग क्या होती है। इसके प्रकार , कैसे काम करती ही? आदि | 

Web hosting kya hai in hindi


वेब होस्टिंग क्या है ? (What is web hosting)


Web Hosting एक प्रकार का वेबसाइट का ऑनलाइन घर होता है। जहाँपर वेबसाइट का सारा सामान स्टोर किया जाता है जैसे की html, pages, articals, etc. जो इंटरनेट से 24/7  connected होता है ।  


जिससे लोग इंटरनेट के जरिये उस Website या Blog को एक्सेस कर सके Web Hosting के लिए हमे एक powerful server की आवश्कता होती है जो 24/7 इंटरनेट से connected होना चाहिए।  ताकि आपकी वेबसाइट 24 घंटे यूजर के लिए उपलब्ध रहे। 


इस प्रकार के सर्वर को आम लोक खुद maintain नहीं कर सकते इसीलिए हम Hosting का सहारा लेते है। Hosting company के पास पावरफुल सर्वर्स, टेक्नोलॉजी और स्टाफ होता है जो 24/7 सर्विस प्रोवाइड करता है। 


हम Web Hosting को मासिक या सालाना पैकेज के हिसाब से खरीद सकते है। Hosting खरदीने के बाद आपको अपने Website या Blog के लिए server में space मिलता है।  जिसपर आपकी साइट होस्ट होती है। 


Web Hosting के प्रकार (Types of Web hosting)

  • Shared
  • Dedicated
  • VPS
  • Cloud 


चलिए इन्हे विस्तार से समझते है


shared Hosting 


कहि सारे वेबसाइट को एक ही सर्वर पर दिया जाने वाला Space को Shared hosting कहते है। 


एक ही सर्वर पर कही सरे वेबसाइट hosted होने से shared hosting दूसरे वेब होस्टिंग के मुकाबले सस्ता होता है। 


शेयर्ड होस्टिंग ज्यादातर नए ब्लॉगर के लिए फायदेमंद होती है क्युकी नए वेबसाइट में ज़्यादा Traffic नहीं होती है और नए ब्लॉगर शेयर्ड होस्टिंग को Afford भी कर सकते है 


Shared Hosting के फायदे

  • Shared hosting का इस्तमाल और setup करना बहोत आसान है.
  • New तथा Basic Websites के लिए ये बढ़िया option है.
  • Shared hosting कीमत बहुत कम होती है इसलिए इसे सभी खरीद सकते हैं.
  • Shared होस्टिंग का control panel user-friendly है.

Shared Hosting के नुकसान

  • limited resources access कर सकते है.
  • server को एक दूसरे के साथ शेयर करने से performance में ups-down हो सकता है.
  • Shared hosting की security उतनी बेहतर नहीं होती.
  • सभी companies इसमें ज्यादा support नहीं प्रदान करती हैं.


Dedicated Hosting:

Dedicated hosting में पूरे सर्वर में बस आपकी वेबसाइट का डाटा होता है। इसीलिए पुरे सर्वर पर आपका अधिकार होता है। ये डेडिकेट होस्टिंग दूसरे होस्टिंग के मुकाबले बहोत महंगा होता है क्युकी पुरे सर्वर पण आपकी वेबसाइट होस्ट होती है इसलिए आपका पूरा control होता है।  


यह वेबसाइट अधिक Traffic के लिए सक्षम होती है। इसका उपयोग ज्यादातर ecommerece website या ज्यादा traffic वाले वेबसाइट ही करते है 


Dedicated Hosting के फायदे

  • server के ऊपर ज्यादा control और flexibility दि जाती है.
  • अन्य Hosting की तुलना में Dedicated hosting में security सबसे ज्यादा होती है.
  • Dedicated hosting सबसे ज्यादा stable होता है.
  • Dedicated hosting में client को full root/administrative access दिया जाता है.

Dedicated Hosting के नुकसान

  • अन्य web hosting के तुलना में ज्यादा महंगा होता है.
  • Dedicate hosting को control करने के लिए टेक्निकल ज्ञान होना जरूरी है.
  • Technical ज्ञान न होने पर आपको technicians को hire करना होंगा।

VPS (Virtual Private Server) Hosting:


VPS hosting  shared और dedicate hosting इन दोनों का मिक्स समज सकते है।  यह एक virtual सर्वर होता है, न की physical, चलिए VPS को विस्तार से समझते है। 

VPS hosting एक hotel room की तरह होता है. जहा उस room के सारे चीज़ों पर आपका हक होता है. 

ये होस्टिंग decidate server के तरह ही होता है बस ये virtual फॉर्म में होता है अगर आपको dedicated hosting के तरह performance चाहिए तो VPN best है। 

VPS Hosting के फायदे

  • VPN Hosting में बेहतर performance दी जाती है.
  • VPS में dedicated hosting के तरह ही आपको full control मिलता है.
  • इसमें आपको ज्यादा flexibility मिलती है क्यूंकि आप इसे अपने तरीके से आप इसे अपने हिसाब से customize कर सकते हैं और memory भी upgrade कर सकते हैं .
  • Dedicated Hosting से काम कीमत में मिलती है. 
  • VPS में privacy और security बेहतर दी जाती है.

VPS Hosting के नुकसान

  • VPN में dedicated hosting के तुलना में कम resources मिलते है.
  • VPN hosting के लिए आपको technical ज्ञान होना चाहिए.

Cloud Hosting


जरसल Cloud Hosting कोई एक सर्वर नहीं बल्कि सारे सर्वर मिलकर वेबसाइट को होस्ट करते है। 

कहि बार किसी वेबसाइट की Traffic कोई कंटेंट वायरल होने की वजेसे बढ़  जाती है तो इसलिए इस सर्वर का इस्तेमाल किया जाता है। 

पिछले कुछ सालो में cloud hosting लोकप्रिय हुई और तबसे इसका चलन बढ़ता ही गया। 

Cloud hosting में अपने जरूरत से memory और disk space को बढ़ाया जा सकता है। यह होस्टिंग ज्यादातर आर्गेनाइजेशन के लिए perfect है। 

Cloud Hosting के फायदे

  • Cloud hosting में Server down होने की संभावना कम होती है.
  • Cloud hosting हाई Traffic को भी handle कर लेता है.

Cloud Hosting के नुकसान

  • Cloud hosting में root access नहीं दि जाती.
  • अन्य होस्टिंग के मुकाबले Cloud hosting ज्यादा ज्यादा महंगा होता है.

 

वेब होस्टिंग कैसे काम करती है (How Web hosting work)


कही सारी कम्पनी वेब होस्टिंग सर्विस प्रोवाइड करती है जो वेबसाइट ओनर को अपनी साइट होस्ट करने सुविधा देती है। उसके बदले वो आपसे महीने के कुछ पैसे लेते है। 

वेबसाइट का सारा कॉन्टेंट होस्टिंग में उपलोड़े करने के बाद उसे इंटरनेट के जरिये जगभर में देखा जा सकता है 

जब भी कोई यूजर इंटरनेट से आपकी साइट पर आता है तो वो आपके hosting के Server से connect हो जायेगा और वेबसाइट का स्टोर किया हुआ डाटा यूजर के स्क्रीन पर Display किया जायेगा 


कुछ लोकप्रिय वेब होस्टिंग कंपनीज 



कोई टिप्पणी नहीं:

If you have any doubts, Please let me know

Blogger द्वारा संचालित.